एक्टर विवेक ओबेरॉय को जब से मुंबई पुलिस द्वारा हेलमेट ना पहनने पर चालान काटा गया था।एक्टर का लगातार उस सिलसिले में कुछ ना कुछ शेयर करने का सिलसिला जारी है. विवेक ने अपनी गलती तो मानी ही है, और इसके अलावा अब वे एक जागरूकरता अभियान भी चला रहे हैं. विवेक लगातार सभी से हेलमेट पहनने की अपील कर रहे हैं. इस वक्त विवेक ने एक वीडियो में विवेक एक वेटर से कह अपने के लिए ऑमलेट मंगवाते हैं. मुंह में पानी लिए विवेक ऑमलेट का इंतजार कर रहे विवेक को तब झटका लगता है जब उन्हें ऑमलेट की जगह वेटर ने हेलमेट दे दिया है. उस वीडियो के अंत में बताया गया है कि अंडो को तोड़ना है, सिर को नहीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा है- वीडियो में विवेक एक वेटर से कह अपने के लिए ऑमलेट मंगवाते हैं.
मुंह में पानी लिए ऑमलेट का इंतजार कर रहे विवेक को तब झटका लगता है जब उन्हें ऑमलेट की जगह हेलमेट दे दिया जाता है. उस वीडियो के अंत में बताया गया है कि अंडो को तोड़ना है, सिर को नहीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा है- अगर भेजे को बचाना हो बनने से ऑमलेट, तो जरूर पहनिए हेलमेट. को बचाना हो बनने से ऑमलेट, तो जरूर पहनिए हेलमेट.इसके अलावा अब वे एक जागरूकरता अभियान भी चला रहे हैं.
विवेक लगातार सभी से हेलमेट पहनने की अपील कर रहे हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर भी बीवी का एक वीडियो वायरल हो रहा था जहां विवेक अपनी पत्नी के साथ बाइक राइड पर निकले थे। इस वीडियो को विवेक मैं खुद ही शेयर किया था लेकिन एक शेयर करने के बाद विवेक ने खुद के लिए ही मुसीबत पैदा कर ली वीडियो मूवी देखने हेलमेट नहीं पहन रखा जिसकी वजह से पुलिस ने उसका चालान काट ली इसी की वजह से मुझे अब जागरूकता अभियान चला रहे हैं वह हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं लोगों को वैसे विवेक के अलावा भी कई ऐसे स्टार्स हैं जो लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हैं. कोई सीट बेल्ट को लेकर वीडियो शेयर करता है तो कोई ड्रिंक एंड ड्राइव मुद्दे को उठाने की कोशिश करता है. सेलेब्स की उस पहल का लोगों पर भी पॉजिटिव असर देखने को मिलता है और समाज में भी अच्छा परिवर्तन आता दिख जाता है.विवेक एक काम को कर के भौरा खुश हैं।



Leave a Reply