मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections) को लेकर आरक्षण सूची जारी कर दी है। चुनाव को लेकर महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन की सूची का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जो मंगलवार को खत्म हो चुका है।
9 मार्च को शाहजहांपुर जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आपत्तियां एकत्र की जाएगी।
10 से 12 मार्च तक शाहजहांपुर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति के जरिए आपत्तियां का परीक्षण एवं निस्तारण किया जाएगा। 13 से 14 मार्च तक आरक्षित ग्राम पंचायतों के प्रधानों, तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं कानपुर जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन वार्ड की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि किस ग्राम पंचायत से किस वर्ग का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा।
इस बीच शाहजहांपुर में गांव की राजनीति को लेकर कयासों को दौर भी थम गया है.
इसके साथ आपत्तियां लेने का सिलसिला शुरू हो गया है.
बहरहाल, शाहजहांपुर जिले में ग्राम पंचायत की 1069 सीटों पर ग्राम प्रधान के पदों के लिए आरक्षण सूची जारी की गई है.
इसमें ओबीसी महिला के लिए 99, ओबीसी के लिए 189, अनुसूचित जाति महिला के लिए 74, अनुसूचित जाति के लिए 136,
महिला के लिए 189 और 382 सीटें अनारक्षित के लिए रखी गई हैं. वहीं, सूची जारी होने के बाद इस पर 2 मार्च से 8 मार्च तक आम जनता की आपत्तियां भी ली जाएंगी. जबकि 15 मार्च को आरक्षण की अतिम सूची जारी होगी.
आरक्षण सूची में बदलाव की उम्मीद कम
बता दें कि 2 मार्च को जारी हुई पहली सूची और 15 मार्च को फिर से जारी होने वाली फाइनल सूची में बदलाव की उम्मीद बहुत कम है. सीटों में बदलाव होने की संभावना न के बराबर है.
यूपी सरकार का बड़ा फैसला
यूपी पंचायत चुनाव में सभी वर्गों में एक तिहाई से अधिक सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. सूबे की योगी सरकार ने फैसला लिया था कि इस बार आरक्षण में रोटेशन सिस्टम का पालन किया जाएगा. इसी आधार पर शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने आरक्षण सूची को अंतिम रूप दिया है



Leave a Reply