Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

सुशांत ड्रग्स केस मे रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया।

IMG 20210305 WA0010

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रीया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपियों के खिलाफ लगभग 12000 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई है। इस ड्रग्स के मामले में रक्त एंगल के चार्ज कर रहे NCB ने शुक्रवार को मुंबई में एनडीपीएस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी और यह 4 सीट करीब 12000 पन्नों की है। इस चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत 33 आरोपियों के नाम हैं।

इनमें से पांच आरोपियों को फरार बताया जा रहा है| इन दस्तावेजों के मुताबिक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान भी शामिल किए गए हैं। इन आरोपियों के बीच के बीच हुई व्हाट्सएप चैट उनके कॉल डाटा रिकॉर्ड और बैंक के दस्तावेज समेत अन्य कई सबूत सामिल हैं चार्ज शीट में सात पचास हजार पेज की डिजिटल एविडेंस मौजूद है। 200 से भी अधिक लोगों के बयान को भी शामिल किया गया है। इन सभी बयानों और दस्तावेजों के आधार पर अभी तक एनसीबी ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें रिया चक्रवर्ती उनके भाई सैमुअल के अलावा सुशांत के मैनेजर श्यामल मिरांडा , दीपेश सावंत और कई ड्रग्स पेडलर भी इसमें शामिल है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें और भी कई सारे बड़े नाम वाले भी शामिल है।

एनसीबी किस तरफ से इस मुख्य चार सीट के 3 महीने के बाद एनसीबी एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट को भी कोर्ट में जल्द ही पेश कर सकती है। जिसमें कई सारे सेलिब्रिटी और बड़े लोग के नाम हो सकते हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सत्संग की मौत के 2 महीने बाद पटना में केस दर्ज गया था यह सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार समेत पांच लोगों के खिलाफ था। यह पूरा केस एनसीबी के हाथों में आया सुशांत सिंह रिया और उनके परिवार के लोगों पर ₹17 करोड़ हड़पने का आरोप लगा रहे थे। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट से मुंबई ट्रांसफर करने दरख्वास्त लगाई थी। यहीं से यह पूरा केस अदालत ने सीबीआई को सौंप दिया था। अरे यहीं से परिवर्तन निदेशालय की एंट्री इस केस में हुई रिया| रजिया के व्हाट्सएप चैट के जरिए ड्रग्स के एंगल भी सामने आए रिया के व्हाट्सएप से ड्रग्स की चैट मिलने के बाद। इसके बाद से यह पूरा केस एनसीबी को सौंप दिया गया।

एमसीबी की जांच से पता चला कि बॉलीवुड में ऐसे कई सारे लोग हैं जो ड्रग्स को ले रहे हैं एनसीपी ने ड्रग्स रैकेट का भांडा फोड़ा।। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह का शव उन्हीं के घर में मिला पंखे से लिपटा हुआ और उस वक्त यह कहां जा रहा है ताकि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की उन्हें किसी ने मारा है हालांकि बाद में एआईआईएमएस की रिपोर्ट ने बताया कि सुशांत ने आत्महत्या ही की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *