सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल आने वाले वीकेंड में एक्ट्रेस हेमा मालिनी इस शो में मेहमान बन कर आएंगे। इस दौरान हेमा मालिनी अपनी लाइफ से जुड़े कुछ हिस्सों को भी बताएंगे जो शायद अभी तक किसी को नहीं पता है। एक ऐसा ही किस्सा का जिक्र उन्होंने इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपनी फिल्म बसंती की भूमिका से जुड़ी हुई है। हेमा मालिनी ने बताया कि मेरे फिल्म के कैरियर में फिल्म शोले का किरदार मेरे लिए कर्नाटक से टपके डाल रहा है अभी तक हेमा मालिनी ने मंच पर शोले फिल्म का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा फिल्म शोले एक संस्कारी फिल्म है .
लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यह विभिन्न परिस्थितियों के कारण सबसे कठिन भूमिका में से एक रही है मेरे लिए। हेमा मालिनी ने बताया कि उस वक्त मैं बेंगलुरु में नंगे पैर शूटिंग करी थी वह भी कई महीनों तक शूटिंग करते वक्त वहां पर फर्श बहुत गर्म होता था और नंगे पांव चलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल खासकर जब फिल्म की शूटिंग दोपहर में होती थी। लेकिन जो भी हो सब के साथ मिलकर शूटिंग का मजा अलग ही रहता था।
धर्मेंद्र और हेमा मालनी ने 2 मई को शादी की थी। इंडियन आइडल 12 में ये भी बताया कि हेमा के पिता नही चाहते थे की वो धर्मेंद्र से शादी न करे क्यों की हेमा से शादी से पहले से धर्मेंद्र शादीशुधा थे और उनकी फैली पत्नी का नाम प्रकेश कौर हैं सनी देओल और बॉबी देओल पहेली बीवी के बेटे हैं। इसलिए हेमा के पिता उनके साथ शूटिंग सेट पर भी नजर रखते थे। ताकि अकेले में टाइम स्पेंड न कर पाए .इसलिए हेमा के पिता अपनी पत्नी को हेमा के साथ भेजने लगे ताकि धर्मेंद्र पर नजर रख सके पर हेमा की मां इतना सख्त नही थी।
आपको बता दें कि फिल्म शोले 1975 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म इस फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था इसका निर्माण उनके पिता जी पी सिप्पी जी ने किया था। यह तो आज भी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। इस फिल्म में हेमा के अलावा धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन जय और वीरू का किरदार निभा रहे हैं। वही गब्बर का किरदार अमजद खान ने अभिनय किया था।















Leave a Reply