एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद का निधन हो गया लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जफर अहमद। गौहर के पिता के निधन की जानकारी गौहर की एक फ्रेंड प्रीति सोमेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए गौहर के पिता के निधन की खबर दी। एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का आज निधन हो गया वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से वह हॉस्पिटल में भी एडमिट थे। आज सुबह जफर अहमद ने अपनी आखिरी सांसे ली।
इस बात की जानकारी गौहर की फ्रेंड ने प्रीति सोमेश ने सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए जफर अहमद के निधन की खबर सभी को दिया और एक वीडियो शेयर करते हुए प्रीति ने यह भी कहा कि मेरे गौहर के पापा सम्मान से जी और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे और भगवान घर और उनके पूरे परिवार को यह दुख सहने के लिए सहनशक्ति दें। गौहर खान ने उनके पिता के निधन इनके बाद बहुत ही ज्यादा दुखी और सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मेरे पिता मेरे हीरो थे ना उनके जैसा कोई और ना कोई बन पाएगा।















Leave a Reply