Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घरों में अभी छापेमारी जारी है ,मिले टैक्स चोरी के बड़े सबूत

IMG 20210305 000623 scaled

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप केसमेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों, कंपनियों पर बीते दिन इनकम टैक्स के छापे पड़े. गुरुवार को भी इस मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है, आज IT अफसरों ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू का बयान दर्ज किया. इसके अलावा आयकर विभाग ने कुछ लॉकर्स पर पाबंदी लगा दी है. तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर पर छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर आयकर चोरी के सबूत मिलने की बात कही है। यही नहीं आयकर विभाग का कहना है कि 5 करोड़ रुपये कैश पेमेंट लेने की रसीदें तापसी पन्नू के घर से बरामद हुई हैं।

एजेंसी का कहना है कि यह पेमेंट इसलिए कैश में ली गई थी ताकि टैक्स से बचा जा सके।गुरुवार को डिपार्टमेंट ने रेड के बारे में बताते हुए कहा कि अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और अन्य लोगों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। दरअसल, फिल्म प्रोडक्शन फाउस फैंटम फिल्म्स ने बॉक्स ऑफिस पर जितने कलेक्शन की बात कही थी, उससे ज्यादारकम की जानकारी मिली है आयकर विभाग अफसरों को यह संदेह है कि ताप्सी पन्नू ने अपने मोबाइल से कुछ डाटा भी डिलीट कर दिया हैहालांकि आईटी अधिकारियों के पास ऐसे एक्सपर्ट हैं जो फिर से डेटा को हासिल कर सकते हैं. ऑपरेशन जारी है. उन्हें आने वाले दिनों में जांच के लिए आईटी अधिकारियों द्वारा बुलाया जा सकता है.यही नहीं अनुराग कश्यप समेत कई लोगों ने भी अपने मोबाइल फोन से डेटा डिलीट कर दिया है. कहा जा रहा है कि अगर कोई संदिग्ध डेटा नहीं था तो उसे क्यों हटाया गया.

आईटी अफसरों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इस सर्च 3 दिनों तक चल सकती है इसमें कई सारे सबूत भी हासिल किया गया है।अलग-अलग जगहों पर कुल 28 परिसरों (आवास और ऑफिस भी शामिल) में यह सर्च अभियान चल रहा है. छानबीन के दौरान प्रोडक्शन हाउस की ओर से आय में की गई कई गड़बड़ियों का पता चला है. कंपनी के अधिकारी करीब 300 करोड़ रुपये की विसंगति के बारे में बता नहीं सके हैं. करीब 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला है.

आयकर विभाग की ओर से यह जानकारी दी जाएगी ताप्सी पन्नू के घर से कुल 5 करोड़ नगद बरामद किए गए हैं इसके अलावा 20 करोड़ टैक्स गड़बड़ी के मामले की सबूत मिल रहे हैं। अभी इसकी जांच आगे भी चल रही है ।हाला की आयकर विभाग ने यह भी पुष्टि है कि RoC रिकॉर्ड्स के अनुसार फैंटम फिल्म्स अभी भी चालू है और छापे के दौरान मिली चीजों के आकलन से यह साफ है कि कंपनी के पार्टनर्स अभी भी हैं.डिजिटल डेटा यह साबित करता है कि उनकी तापसी की ओर से भारी मात्रा में वित्त और कर चोरी की गई थी।आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार को भी अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू का बयान भी दर्ज किया गया. पुणे के वेस्टिन होटल में ये बयान दर्ज किया जा रहा है.

आयकर विभाग द्वाराआयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार को भी तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप का बयान किया गया. पुणे के वेस्टिन होटल में ये बयान दर्ज किया जा रहा है. आयकर विभाग द्वारा सभी के फोन ले लिए गए हैं, पूछताछ के दौरान क्रू-मेंबर और अन्य स्टाफ भी मौजूद हैं.  के फोन ले लिए गए हैं, पूछताछ के दौरान क्रू-मेंबर और अन्य स्टाफ भी मौजूद हैं. डिजिटल डिवाइस का बैकअप, लॉकर्स पर पाबंदी सर्च अभियान के दौरान आयकर विभाग के अधिकारी सभी डिजिटल डिवाइस का बैकअप रख रहे हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप चैट का भी बैकअप लिया जा रहा है, जिसके बाद उसकी जांच होगी. सर्च पूरी होने के बाद अगर किसी सामान को जब्त करना है, तो वो भी किया जाएगा.

IT सूत्रों की मानें, तो उन्हें सर्च ऑपरेशन के दौरान पुख्ता सबूत मिले हैं.आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, तापसी पन्नू – अनुराग कश्यप के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है वो तीन दिनों तक चल सकती है. क्योंकि अधिकारियों को कई डिजिटल डॉक्यूमेंट भी इकट्ठे करने हैं, यही कारण है कि ठेकिकत मैं इतना वक्त लग रहा है. सवाल जवाब और छापेमारी… आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पुणे में छापेमारी की, इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया.छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने कई कागजात खंगाले, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की जांच की गई. अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू पर हुई छापेमारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी चला. कांग्रेस, और शिवसेना ने इसे बी जे पी की कार्रवाई बताया. बता दें कि अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू लगातार मोदी सरकार के खिलाफ राय रखते आए हैं और शाहीन बाग से लेकर किसान आंदोलन का भी समर्थन करते आए हैं.किस मामले में हुई थी छापेमारी? आयकर विभाग के मुताबिक, अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना ने मिलकर फैंटम फिल्म कंपनी बनाई थी.

हालाकी 2018 में इस कंपनी को बंद कर दिया गया, इसी कंपनी से जुड़े टैक्स के मामले में छापेमारी भी की गई थी. फैंटम फिल्म के अलावा एक्सीड एंटरनेटमेंट, रिलायंस एंटरटेनमेंट पर भी छापेमारी की गई. इन कंपनियों के अलावा KRI टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के दफ्तरों पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे डाले. ये कंपनी तापसी पन्नू के कामकाज को संभालती है.

आयकर विभाग का कहना है कि इन सभी के द्वारा जो आयकर रिटर्न्स भरे गए हैं, वो मेल नहीं खाते हैं . यही कारण है कि टैक्स नियमों में गड़बड़ी का शक हुआ है. जिसकी वह से तापसी और अनुराग कश्यप से तभी तक जांच कर ले है और खा ये भी जा रहा अभी आगे ये जांच कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *