Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

भारतीय किसान कल्याण संघ ने प्रभारी चिकित्सा धिकारी‌ मऊं को स्वास्थ केन्द्र की सूविधा बढाने के लिए दिया ज्ञापन

IMG 20210304 WA0048

भारतीय किसान कल्याण संघ ने प्रभारी चिकित्सा धिकारी‌ मऊं को स्वास्थ केन्द्र की सूविधा बढाने के लिए दिया ज्ञापन।

मऊ में दर दर भटक रहे मरीज।।

मऊ , चित्रकूट। भारतीय किसान कल्याण संघ के तहसील अध्यक्ष धीरेश त्रिपाठी ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा धिकारी‌ मऊं को अपनी टीम के साथ सौंपा।
तहसील अध्यक्ष जी ने बताया कि दर दर भटक रहे हैं इस क्षेत्र के मरीज । स्वास्थ केन्द्र में कोई सूविधा नहीं है।न तो एंबुलेंस या न ही एक्सरे मशीन , अल्ट्रासाउंड भी नहीं है । लाक डाउन से परेशान किसान बीमारी आने पर दूर दराज शहरों में जाने का साहस भी नहीं कर पाते। अभी तक स्वास्थ केन्द्र फास्ट रेफरल यूनिट भी नहीं है।अभी यह तहसील नगर पंचायत भी हो गया है। जनसंख्या भी बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार की तरफ से किसी का ध्यान यहां कि जनता या मरीजों पर नहीं जाता है। भारतीय किसान कल्याण संघ ने कहा है कि यदि सूविधा नहीं बढ़ाई गई तो हम सभी किसान आन्दोलन को मजबूर होंगे।ब्लाक अध्यक्ष, सहित जिला मिडिया प्रभारी ,ब्लाक उपाध्यक्ष,ब्लाक महासचिव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *