अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्षर-अश्विन की शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड को चौथे टेस्ट की पहली पारी में 205 रनों पर समेटने में कामयाब रहा. पहले दिन का दिन का खेल खत्म होने तक,भारत का स्कोर 24/1 है.
इंग्लैंड के ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 55 रन बनाए, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 विकेट, अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके.
मैच का पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 24 रन बना लिए हैं। टीम अब भी 181 रन से पीछे है। फिलहाल, रोहित शर्मा 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन पर नाबाद हैं। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डॉम सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, डॉम बेस, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।



Leave a Reply