Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

प्रयागराज में प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, हत्या कर शव को नहर में फेंका

IMG 20210303 003128

prayagraj सोरांव थाना अंतर्गत रोनिका सिंह हत्याकांड का खुलासा हुआमृतक रोनिका सिंह 28 वर्ष निवासी थाना सोरांव का प्रेम प्रसंग गिरफ्तार अपराधी सोनू कुमार पटेल के साथ पूर्व 1 वर्ष से चल रहा था रोनिका सिंह लगातार सोनू पर साथ रहने का दबाव डाल रही थी इससे तंग आकर के सोनू सिंह ने अपने दो साथियों के साथ पहले तो रोनिका को मारा पीटा उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया ।बीते 19 फरवरी को हत्या की घटना दुबाही गांव के शारदा सहायक नहर में शव मिलने के बाद प्रकाश में आई ।

रोनिका की माता वादिनी गायत्री देवी ने थाने में लिखित तहरीर दी, लिखित तहरीर के बाद पुलिस की कई टीमों के गठन के बाद अपराधियों की खोजबीन शुरू हो गई।

आज शाम 6:30 बजे एक अपराधी सोनू कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय रामधन निवासी थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । हत्या में प्रयुक्त रस्सी और रोनिका सिंह का आधार कार्ड और लेडीस पर्स भी बरामद हुआ। हत्या में प्रयुक्त चार पहिया वाहन शिवकुटी थाना जनपद से बरामद की गई बाकी अपराधियों की तलाश जारी है ।

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रयागराज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *