मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections) को लेकर आरक्षण सूची जारी कर दी है। चुनाव को लेकर महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन की सूची का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जो मंगलवार को खत्म हो चुका है।
9 मार्च को कानपुर जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आपत्तियां एकत्र की जाएगी। 10 से 12 मार्च तक कानपुर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति के जरिए आपत्तियां का परीक्षण एवं निस्तारण किया जाएगा। 13 से 14 मार्च तक आरक्षित ग्राम पंचायतों के प्रधानों, तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं कानपुर जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन वार्ड की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि किसी ग्राम पंचायत से किस वर्ग का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा।
बिल्हौर ब्लॉक का आरक्षण
बेर्राखानपुर, महिगवां, सुभानपुर, नसिरापुर, बकोठी, खाड़ामऊ, पलिया बुजुर्ग, हिलालपुर, आंकिन और बेदीपुर में एससी ग्राम प्रधान होंगे। वहीं चौविगही शिकोहाबाद, शाहमपुर कोट, खासपुर, बरण्डा, रहीमपुर करीमपुर और दरियापुर बिल्हौर में एससी महिला ग्राम प्रधान होंगी।
संजती बादशाहपुर, नानामऊ, राधन, लक्ष्मनपुर मिश्रान, पूरा, मदाराराय गुमान, निवादा ऊधौ, बैड़ी अलीपुर, अरौल, गजना, मेडुवा और देवकली की सीटों पर ओबीसी प्रधान बनेगें। वहीं दूसरी तरफ बावनझाला, पिहानी मजबूत नगर, लालपुर, रसूलपुर बिल्हौर, बभियापुर और हसौली काजीगंज ओबीसी महिला प्रधान बनेगी।
अकबरपुर सेंग, अनेई, कुदौरा, खजुरी, गदनपुर आहार, गदनपुर चोरसा, गूजेपुर, ददारपुर कटहा, देवीपुर सरांय, निवादा धमनू, बरौली, बिल्हौर देहात, भीटी हवेली, मकनपुर, महादेवा, राजेपुर बिल्हौर, राढा, रौगांव, शेषपुर धर्मशाला, सिधौली, सिहुरामऊ, सैबसूम और हलपुरा में सामान्य दावेदार चुनाव में लड़ सकते हैं। वहीं औरंगपुर सांभी, बीबीपुर, ददिखा, सुजावलपुर, निवादा शाह, कमसान, इलियासपुर, बारामऊ, शिवदत्तापुर, मोहिददीनपुर और गिलवट अमीनाबाद में महिलाएं प्रधान बनेगी।
ककवन ब्लॉक का आरक्षण
रहीमपुर विषधन, सिहुरा दारा शिकोह और गढेवा में एससी महिला प्रधान बनेंगी। वहीं मुनौव्वरपुर, उत्तमपुर, हालामउ और मौजमपुर एससी पुरुष प्रधान बनेंगे।
ककवन, देवहा, जमालपुर और दलेलपुर में ओबीसी प्रधान बनेंगे। उटठा, बछना और गढ़ी में ओबीसी महिला प्रधान बनेगी। औरों ताहरपुर, चन्द्रपुरा और कुरेह में महिला प्रधान बनेंगी। मैदों, मनावा बिल्हौर, फत्तेपुर, सलेमपुर, शाहपुरदुलू , इब्राहिमपुर रौस, कसिगवां और आराजी इशेपुर में सीटें अनारक्षित है।



Leave a Reply