भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सीरीज टेस्टमें भारत 2-1 से आगे है. अगर भारत चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लेने पर भी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. साथ ही भारत की घर पर यह लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी.भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है. भारत का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से अहमदाबाद में खेला जाना है. 2019 में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भारत ने घर पर लगातार 12वीं टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया था.
भारत का घरेलू धरती पर लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सफर
1. ऑस्ट्रेलिया (फरवरी 2013): भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज
2. वेस्टइंडीज (नवंबर 2013): भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज
3. साउथ अफ्रीका (नवंबर 2015): भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज
4 .न्यूजीलैंड (सितंबर 2016): भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज
5. इंग्लैंड (नवंबर 2016): भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज
6. बांग्लादेश (फरवरी 2017): भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज
7. ऑस्ट्रेलिया (फरवरी 2017): भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज
8. श्रीलंका (नवंबर 2017): भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज
9. अफगानिस्तान (जून 2018): भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज
10. वेस्टइंडीज (अक्टूबर 2018): भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज,
11. साउथ अफ्रीका (अक्टूबर 2019): भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज,
12. बांग्लादेश (नवंबर 2019): भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज,
13. इंग्लैंड: भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे
भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है, जिसने अपनी घरेलू धरती पर दो बार लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज जीती है.
घरेलू धरती पर लगातार टेस्ट सीरीज जीत
- भारत- लगातार 12 सीरीज जीत, फरवरी 2013 से अब तक जारी
2. ऑस्ट्रेलिया- लगातार 10 सीरीज जीत, नवंबर 1994 से नवंबर 2000
3. ऑस्ट्रेलिया- लगातार 10 सीरीज जीत, जुलाई 2004 से नवंबर 2008
4. वेस्टइंडीज- लगातार 8 सीरीज जीत, मार्च 1976 से फरवरी 1996
5. इंग्लैंड- लगातार 7 सीरीज जीत, मई 2009 से मई 2012
6. साउथ अफ्रीका- लगातार 7 सीरीज जीत, मार्च 1998 से नवंबर 2001



Leave a Reply