राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज वाराणसी आएंगी मिर्जापुर में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से करेंगी मुलाकात
आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को वाराणसी आएंगी और तीन मार्च को जिले में कायाकल्प के कार्यों को पूरा कराने के लिए विशेष अभियान की प्रारंभ शहंशाहपुर के आंगनबाड़ी केंद्र से शुरुआत करेंगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि राज्यपाल द्वारा शुरू किए जाने वाले अभियान को ब्लॉकवार कराया जाएगा।
इसका मुख्य उद्देश्य जिले को प्रेरक जनपद घोषित कराना है। कायाकल्प अभियान के तहत 15 दिन में जिले के आठ ब्लॉक व नगर क्षेत्र के पांच जोन के परिषदीय विद्यालयों को 14 मानकों के अनुरूप परिपूर्ण किया जानाग है। तीन मार्च को शहंशाहपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, उसके बाद मिर्जापुर के लिए रवाना होंगी सोमवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अफसरों के साथ कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा बैठक की है। बैठक में डीएम ने परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत अब तक के कार्यों का सत्यापन कराने के साथ अवशेष मानकों को पूर्ण करने को लेकर निर्देश भी दिए। कहा कि कायाकल्प के कार्यों को पूरा कराने के लिए सभी ब्लाकों को धनराशि आवंटित हो गई है। शीघ्र से शीघ्र सभी अधिकारी बताए हुए कार्यों को तुरंत शुरू कराएं।


Leave a Reply