भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। कोवैक्सीन को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल भी खड़े किए जाते रहे हैं लेकिन जब सोमवार को दिल्ली एम्स में पीएम मोदी को भारत बायोटेक की बनाई कोविड वैक्सीन Covaxin लगाई गई तो उसके बाद कांग्रेस से इसको लेकर अलग- अलग बयान सामने आ रहे हैं।
कोई बोल रहा है कि अब कोई खतरा नहीं है तो प्रधानमंत्री ने कोरोना का टीका लिया होगा। वहीं दूसरी ओर कोई बोल रहा है कि इससे लोगों में विश्वास पैदा होगा। तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरी जगह युवाओं को देना चाहिए टीका।
जीने के लिए बस 10-15 साल ही बचें हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से जब कोरोना वैक्सीन के बारे में सवाल किया गया तो वे बोले- मेरी उम्र 70 साल से ऊपर है। आपको कोरोना वैक्सीन उन युवाओं को देना चाहिए, जिनके पास लंबा जीवन है। मेरे पास तो जीने के लिए बस 10-15 साल ही बचें हैं।
पीएम के सलाहकारों ने कहा होगा कि….
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम के सलाहकारों ने कहा होगा कि वैक्सीन ले लो तो ले लिया। अधीर ने कहा, ”पीएम ने वैक्सीन पहले क्यों नहीं लगवाई. जब वैज्ञानिकों ने कह दिया कि वैक्सीन सुरक्षित है, तब जाकर लगवाई. पहले हमने नहीं वैज्ञानिकों की कमेटी ने सवाल उठाए थे. तब क्यों नहीं लगवाया पीएम ने, अब लगवा लिया है तो स्वागत है”।
लोगों में पैदा होगा विश्वास
संदीप दीक्षित ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जो अभियान चल रहा है और प्रधानमंत्री ने कोरोना का टीका लगवाया इससे लोगों में विश्वास आएगा और इसको लेकर जो भी गलतफहमियां है उसमें कमी आएगी। साथ ही दीक्षित ने यह भी कहा कि जहां -जहां राज्यों में इस अभियान को चलाया जा रहा है वहां के मुख्यमंत्रियों को भी टीका लगवाना चाहिए। हालांकि यह निर्णय उनका होगा।



Leave a Reply