आज से लागू हो रही ओटीएस योजना, एक करोड़ उपभोक्ताओं को होगा फायदा जानिए क्या है
पावर कॉरपोरेशन ने 1 मार्च से घरेलू एवं नलकूप उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) लागू कर रही है। योजना 15 मार्च 2021 तक ही है। योजना से प्रदेश के करीब एक करोड़ उपभोक्ताओ को 100 % सरचार्ज माफी हैं। ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के घरेलू (एलएमवी-1) व निजी नलकूप (एलएमवी-5) उपभोक्ताओं को लाभ मिल सकेगा। योजना में पंजीकरण की अवधि 1मार्च 21 से 15 मार्च 21 तक रहेगी। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओ को 31 जनवरी 21 तक के बकाया मूल धनराशि (सरचार्ज सहित) का 30 प्रतिशत व 31 जनवरी के बाद के मासिक बिलों की धनराशि जमा करनी पडे़गी। प्रदेश में 2.50 करोड़ घरेलू व 12 लाख नलकूप कनेक्शन
पावर कॉरपोरेशन के अनुसार प्रदेश में करीब 2.50 करोड़ घरेलू उपभोक्ता और 12 लाख नलकूप कनेक्शन है। इसमेलगभग 90 लाख उपभोक्ताओं पर 10 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा 10 लाख नलकूप कनेक्शन पर भी बकाया चल रहा है।


Leave a Reply