टीवी पर आने वाले रियलिटी शो डांस दीवाने शुरू हो गया है. रियलिटी शो डांस दीवाने को लेके दर्शक को काफी खुश और मनोरंजन करता दिखाई दे रहा है। इस शो के 3 जज है बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे। शो के बारे में बताएं दे तो इस बार ऑडिशन कोविड-19 की वेज से ऑनलाइन ही हुआ था| हालांकि अब इसकी शूटिंग हो नहीं है इस वक्त सोशल मीडिया पर इस शो का प्रोमो खूब शेयर किया जा रहा है| इस बीच एक और वीडियो माधुरी दीक्षित का डांस खूब वायरल हो रहा है जिसमें माधुरी ने दिवंगत श्रीदेवी के गाने पर डांस किया है इस वीडियो को कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया इसका कैप्शन लिखा है ।
कोल्हापुरी के सुपरस्टार डांसिंग जोड़ी आ गई 3डी के मंच पर कैसा होगा फिर उनका डांस यह देखने के लिए देखिए डांस दीवाने 3 ,कोल्हापुरी जोड़ी का डांस देखकर माधुरी दीक्षित ने कहा आपके डांस में कमल की ज एनर्जी हैं ।
जिसके बाद दोनों कंटेस्टेंट ने माधुरी को अपने साथ डांस के लिए बोले और माधुरी ने उनके साथ डांस भी किया। इस शो की बात करें तो पिछले साल शशांक खैतान और अर्जुन बिजलानी सूखी हिस्सा थे जिसमें शशांक खैतान पिछले साल जज बने थे और अर्जुन बिजलानी शो के होस्ट थे। इस बार इस शो को होस्ट राघव जुयाल कर रहे हैं। इस शो में 15 साल से कम 30 साल तक और 35 साल के ऊपर के लोग भी शामिल होते हैं|













Leave a Reply