नई दिल्ली: आज यानी एक मार्च से देश में आम लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना का टीका लगवाया. PM मोदी सोमवार सुबह करीब 6.25 बजे बिना किसी सुरक्षा और तामझाम के दिल्ली के AIIMS पहुंचे और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का टीका लगवाया. पीएम मोदी को पुदुचेरी की नर्स पी. निवेदा ने टीका लगाया. टीका लगवाने के दौरान पीएम मोदी ने गले में एक गमछा पहन रखा था. पीएम मोदी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पश्चिम बंगाल की वेशभूषा, असम का गमछा
उन्होंने गले में असम का गमछा डाला हुआ था तो उनकी वेशभूषा पश्चिम बंगाल जैसी लग रही थी. पीएम मोदी ने लंबी ढाढ़ी रख रखी थी जो रवीन्द्र नाथ टैगोर की याद दिलाती है. पीएम मोदी के कोरोना वैक्सीन लगाने की तो चर्चा है साथ ही इस गमछे की भी चर्चा जोरों पर है. प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेन्द्र मोदी को अक्सर असमिया गमछा पहने हुए देखा गया. जिसकी वजह से असमिया फूलाम गमछे को विश्वस्तर पर पहचान मिल रही है.



Leave a Reply