Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना के खिलाफ कोर्ट से वारंट हुआ जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी विवादों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। और इस वक्त फिर से वह एक नए कानूनी विवाद में उलझी नजर आ रही हैं। इस वक्त कंगना रनौत गीतकार जावेद अख्तर की मानहानि के मामले में मुंबई अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी करवा दिया है| इस मामले की सुनवाई आज मुंबई के अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई। सुनवाई के लिए जावेद अख्तर समय से पहले ही कोर्ट में पहुंच गए थे| और उनके वकील वृंदा ग्रोवर ने कोर्ट के सामने उनका पक्ष रखा वहीं दूसरी तरफ कंगना राणावत कोर्ट नहीं पहुंची और ना ही उनके वकील सुनवाई के लिए वहां मौजूद थे। कोर्ट ने कंगना को पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया है। इस दौरान 22 तारीख से पहले अगर कंगना पुलिस स्टेशन पहुंच जाती है तो वह वारंट वही रद्द हो जाएगी इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 26 मार्च को दी हैं। इस मामले में जावेद अख्तर ने नवंबर 2020 में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी|

जिसमें आज यानी कि 1 मार्च को कंगना के नाम जमानती वारंट इश्यू किया गया है। वही कंगना पर आरोप है कि उन्होंने जावेद अख्तर पर आधारहीन आरोप लगाकर उनका नाम खराब करने की कोशिश की है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोर्ट ने वारंट इसलिए भी जारी किया है क्योंकि कंगना को बार-बार बुलाने पर भी सोना पुलिस स्टेशन में हाजिर नहीं हो रही है।

जावेद की वकील जय कुमार भारद्वाज ने बताया कि पिछले महीने पुलिस की ओर से कंगना का बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया गया था। उस वक्त भी उनकी पेशी नहीं हुई और ना ही उनकी तरफ से उनके वकील ने कोई जवाब दिया इस मामले में दिसंबर 2020 में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में जुहू पुलिस से कहा कि जावेद अख्तर की शिकायत की जांच किया जाए। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट को अदालत को रिपोर्ट दे दी है जिसमें यह कहा गया है कि शिकायतकर्ता के आरोप की जांच की जाए। पूरे मामले को लेकर जावेद अख्तर का कहना है. कि कंगना मेरी इमेज को खराब कर रही है सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ऐसी अफवाहों में हमें घसीट रही हैं जावेद अख्तर नहीं कि तक कहा कि रितिक रोशन पर कोई कंगना ने आरोप लगाया कि वजह से उनकी छवि खराब हुई।

वही कंगना की बहन का कहना है कि जावेद अख्तर ने कंगना को घर बुलाया और उन्हें धमकी दी धमकी में यह भी कहा कि रितिक रोशन कंगना माफी मांगे ऐसा कहां है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *