राजस्थान की आन बान शान का प्रतीक और वेशभूषा का अभिन्न अंग पगड़ी बीकानेर के रेलवे स्टेशन की शोभा बढ़ाएगी।
हाल ही में बीकानेर के कलाकार पवन व्यास द्वारा बनाई गई 1569 फीट लम्बी पगड़ी रविवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रखी गई।
बीकानेर रेलवे मजिस्ट्रेट राजेन्द्र साहू एवं समाज सेवी महावीर रांका द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। रोट्रेक्ट मरुधरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग आकार की पगड़ियों को भी जनता के अवलोकन के लिए रखा गया है।
क्लब के अध्यक्ष आशीष किराडू ने बताया कि क्लब द्वारा बीकानेर की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्य किए जाते हैं। यहां सबसे छोटी व सबसे बड़ी पगड़ी एक साथ रखी गई है और इससे आने जाने वाले यात्रियों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा वहीं राजस्थान पर्यटन को भी फायदा होगा और राजस्थानी कला को प्रोत्साहन मिलेगा।



Leave a Reply