देश भर में लोग अलग-अलग तरीकों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध कर रहे हैं। ऐसे ही ममता बनर्जी ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवारी करके केंद्र सरकार के प्रति अपना विरोध जताया है। ये ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ ममता बनर्जी का विरोध दर्ज कराने का अपना तरीका था।
Mamta Banerjee इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर कोलकाता में कालीघाट से राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ पहुंचीं। स्कूटर चलाने के दौरान वह गिरने से बाल-बाल बचीं, जिसके तुरंत बाद उन्होंने साथ चल लोगों की मदद से अपना संतुलन बनाया और फिर स्कूटर चलाना जारी रखा।
बाद में स्कूटर राज्य सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर फरहाद हकीम चलाने लगे। ममता बनर्जी गले में महंगाई का पोस्टर लटका कर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची।
स्कूटर पर सवारी के दौरान ममता बनर्जी ने मुंह पर मास्क पहना हुआ था और गले में जो पोस्टर लटकाया हुआ था, उस पर अंग्रेजी में लिखा था, “आपके मुंह में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना।”
BJP पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार हर दिन रसोई गैस और डीजल की कीमतें बढ़ा रही है, यह चिंता का विषय है। जब चुनाव होने वाले होंगे तब केंद्र सरकार केवल कुछ दिनों के लिए कीमतों को कम करेगी।
Real footage of Mamta Banerjee of riding electric bike exclusive at Jan Media TV
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। आज कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर है।
Few people target Mamta Banerjee for unusual harassment of administrators and public for practising electric bike during working hours.




Leave a Reply