मेरठ के महापंचायत में केजरीवाल बोले लाल किले पर कांड बीजेपी वालों ने करवाया
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यूपी के मेरठ में आयोजित किसान महापंचायत में मोदी सरकार पर खूब बरसे केजरीवाल ने कहा कि लाल किले का पूरा कांड इन्होंने खुद कराया मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं यूपी पंजाब के किसानों ने मुझे बताया कि यह जानबूझकर उन्हें उधर भेज रहे थे ,जिन्होंने झंडे फहराए को इनके अपने कार्यकर्ता थे तीनों किसान कानूनों के लिए डेथ वारंट है इन के लागू होने के बाद की खेती चली जाएगी।


Leave a Reply