कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी सभी को हंसते हैं राजू की कॉमेडी की वजह से बहुत सारे लोग उनके फैंस हैं राजू को बहुत ही ज्यादा पसंद किया करते हैं।गुस्से में एक वीडियो के जरिए राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू धर्म को डैमेज करने की साजिश हो रही है। उनका कहना है .कि यह पूरी प्लानिंग के साथ हिंदू धर्म को डैमेज किया जा रहा है. और इसका जिम्मेदार राजू श्रीवास्तव ने खुद हिंदू धर्म के लोगों को कहा राजू ने यह भी कहा कि हिंदू होकर भी लोगों को मंदिर जाने में शर्म आती है ।
हिंद ‘राम रहीम’ ‘आसाराम’ ,’राधे मां ‘ सभी को तो मान लेते हैं ,पर अपना हिंदू धर्म अपनाने में शर्म करते हैं राजू श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ ऐसे हिंदुओं को जानते हैं। जो बहुत ही ज्यादा धनी है और उन्हें लगता है कि उन्हें मंदिर जाने की कोई जरूरत नहीं हमारे पास तो सब कुछ है राजू ने कहा कि हिंदुओं को ऐसा लगता है कि जो हो रहा है होने दो जो चल रहा है चलने दो हिंदुओं के लिए यह भी कहा कि वह मस्जिद जाना ज्यादा पसंद करते हैं पर मंदिर नहीं हिंदू धर्म के लोग ‘मंदिर ‘गणेश जी’ ,’शिवजी’ माता लक्ष्मी के मंदिर नहीं जाना चाहते।
यहां तक कि राजू श्रीवास्तव ने यह तक कह दिया कि हिंदू धर्म के लोगों में एकता ही नहीं रही इसका फायदा दूसरे धर्म के लोग उठा रहे हैं राजू ने यह भी कहा कि हिंदुओं के त्यौहार धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं जय दिवाली पर पोलूशन होता है ऐसा करके और होली पर पानी की बर्बादी है यह सभी कारण डे के त्योहारों को रोका जा रहा है यहां तक कि रामलीला भी बंद करवा दी गई थी पर इस बार योगी जी ने अयोध्या में रामलीला करवाई है। इस चीज का जिम्मेदार उन्होंने कुछ फिल्म और वेब सीरीज के डॉक्टर को बताया जो ऐसी बेहूदा हरकत करते हैं। ‘पी के फिल्म के ‘आमिर खान’ और तांडव फिल्म के सैफ अली खान या इस फिल्म के डायरेक्टर को लेकर उन्होंने उदाहरण दिया और इन सभी चीजों को उन्होंने एक प्रॉपर प्लानिंग के हिसाब से किया जा रहा है .
ऐसा कहा हिंदू धर्म के लोगों को एक साथ रहने की बात कही एक साथ खड़े होने की बात की राजू ने यह भी कहा कि जिस तरह के दूसरे धर्म मस्जिद को मानते हैं उसी तरह हम हिंदुओं को अपने हिंदू धर्म के मंदिर को बढ़ाने की बात की यह तो कहा कि अपने धर्म को हिंदू लोग छोटा कर रहे हैं| राजू श्रीवास्तव इस बात से बहुत ही ज्यादा दुख है कि लोग अपने हिंदू धर्म को नहीं मान रहे हैं|
Just Check the Video of Raju Srivastav
#KisanKaSammanPMKisan टॉप सोशल ट्रेंड




Leave a Reply