Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अभी और सताएगी महंगाई ! 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध? ट्विटर पर चल रहा ये ट्रेंड

milk production in delhi

हाइलाइट्स:

  • पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद ट्विटर पर नई डिमांड
  • #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड चलाया जा रहा है
  • अखबार की कतरन का दिया जा रहा है हवाला
  • पेट्रोल की तरह दूध पर टैक्‍स की लिस्‍ट भी वायरल

नई दिल्‍ली


क्‍या 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपये लीटर हो जाएंगे? माइक्रो-ब्‍लॉगिंग वेबसाइ ट्विटर पर शनिवार सुबह से ही एक ट्रेंड चल रहा है जिसमें यही हैशटैग इस्‍तेमाल किया गया है। अखबार की एक कतरन शेयर करके दावा किया जा रहा है कि किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने की बात कही है। पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर एक रेट लिस्‍ट भी शेयर की जा रही है जिसमें बकायदा टैक्‍स का ब्रेकअप दिया गया है और बताने की कोशिश है कि ये 100 रुपये लीटर दूध का आंकड़ा आया कहां से। janmediatv.com इस तथ्‍य की पुष्टि नहीं करता है। अभी तक किसान संगठनों की तरफ से इसकी पुष्टि में कुछ नहीं कहा गया है।

#1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड से क्‍या है डिमांड?


ट्विटर पर शनिवार सुबह से यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में है। एक हिंदी अखबार की कटिंग शेयर करके दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपये लीटर कर दिए जाएंगे। अखबार की कतरन में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्‍त किसान मोर्चा के एक पदाधिकारी का नाम है। उनके हवाले से कतरन में लिखा है कि 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध उससे दोगुनी कीमत यानी 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा।

पेट्रोल-डीजल गैस के बाद दूध के दाम भी बढ़ेंगे?

भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों की वजह से दूध उत्पादकों ने ये फैसला लिया है. उनका मानना है कि ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ा है, पशु आहार भी महंगा हुआ है. दूध के भाव नहीं बढ़ाने को मंजूरी नहीं मिली तो वे सप्लाई बंद कर देंगे. कोरोना काल से पहले भी दूध उत्पादकों ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया था, लेकिन शहर में वेंडर्स के साथ सहमति नहीं बन पाई थी. तब 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाने की बात हुई थी, लेकिन कोरोना काल में लोगों की परेशानियों को देखते हुए दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए थे.

https://twitter.com/AamchTharlay/status/1365491917568413696

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *