दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली भारत की महिला वनडे और टी20 टीम का ऐलान. हरमनप्रीत कौर टी20 टीम का मिताली राज वनडे टीम कमान संभालेगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए दोनों फॉर्मेटों में भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने इस सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे.
भारत की महिला वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वर गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूशा और मोनिका पटेल
भारत की महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), आयुषी सोनी, अंरुधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वर गायकवाड, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. पत्यूषा और सिमरन दिल बहादुर



Leave a Reply