Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

CM Yogi Aditya nath ने संत रविदास को अर्पित की पुष्पांजलि

IMG 20210228 WA0000

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने संत रविदास जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयन्ती पर कोटिशः नमन। समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं।

उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपनी रचनाओं में लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग किया, जिसका जनमानस पर अमिट प्रभाव पड़ा। उनकी रचनाएं हमारे साहित्य की अनमोल धरोहर हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का सन्देश देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक, दर्शनशास्त्री कवि व परमज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयन्ती पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि महान योगी, संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती पर उन्हें सादर नमन। उनके उपदेश मानव समाज की भलाई के लिए हमेशा संदेश देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *