एक्टर अजय देवगन 22 साल बाद बॉलीवुड की दिग्गज फिल्मकार संजय लीला भंसाली एक साथ करेंगे काम फिल्म की शूटिंग आज से ही स्टार्ट होगी. इस फिल्म मैं अजय देवगन के साथ आलिया भट्ट शूट करेंगी दरअसल संजय लीला भंसाली फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में अजय देवगन को कास्ट करेंगे।
फिल्मेकर संजय लीला भंसाली ने अपने जन्मदिन पर गंगुबाई काठीवाड़ी फिल्म का टीजर रिलीज किया । हालाकी फिल्म के टीजर मैं अजय देवगन नही नजर आए जल्द ही उम्मीद की जारही है की ट्रेलर में अजय देवगन दिखाई देंगे हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
इस फिल्म मैं आलिया का किरदार बिलकुल अलग है फिल्म के डिजर्ट में आलिया सफेद कलर की साड़ी और मोटे काजल के साथ बड़ी बिंदी में दिखाई आ रही है।फिल्म मैं आलिया का कैरेक्टर भौरा दी दमदार नजर आ रही है। वही बात करे अजय देवगन की तो संजय लीला भंसाली के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम ‘ साल 1999 में साथ काम किया था। इस मैं सलमान और ऐश्वर्या की फिल्म अजय देवगन सेकंड लीड रोल वीडियो कर रहे थे।तो 22 साल बाद अजय देवगन और संजय लीला भंसाली की जोड़ी देखना मजेदार होगा।













Leave a Reply