भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार मोनालिशा इस वक्त छोटे पर्दे पर अपनी पहन बनाने में लगी हुई हैं । मोनालिसा भोजपुरी स्टार हैं और उनके लाखो फैंस है जो मोनालिसा पे फिदा हैं .मोनालिसा बिग बॉस 10 की अच्छी कंटेस्टेंट भी रही हैं।
बिग बॉस में मोनालिसा को भौरा पसंद भी किया गया । जिस मोनालिसा के लाखो फैंस है वो रणबीर सिंह की दीवानी है बिग बॉस के दौरान ही मोना रणबीर से मिली थी उस वक्त रणबीर और वाणी कपूर अपनी फिल्म बेफिक्रे के प्रमोशन के लिएआए थे। मोनालिशा के साथ रणबीर के साथ डांस भी किया था मोनालिसा ने बॉलीवुड गाने ‘रात थम जाए तेरी बाहों में’ पर डांस किया। मोना का डांस मूव लोगो को भौरा अच्छा लगा था।
और बातो बातो में ही मोनालिसा ने रणवीर को लाइक कर की बात बताई . मोनालिस की बात करे तो विक्रांत सिंह राजपूत के साथ पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी भी से उनकी लव स्टोरी स्टार्ट हुई । और साल 2017 में टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में मोनालिसा और विक्रांत ने शादी कर लिया था। मोनालिसा कई भोजपुरी फिल्मों में काम की है ।













Leave a Reply