टेरेस गार्डेन Terrace Garden – छत पर बागवानी कैसे आपको पर्यावरण संरक्षण का प्रहरी बना सकता है- शशि झा
अपने छ्त को पुराने टूटे फूटे सामानों का उपयोग करके दिल्ली की शशि झा ने ना सिर्फ़ एक प्यारा सा बगीचा बना लिया, साथ ही साथ घर के उपयोग के लिए फल, फूल एवम् सब्जियों भी उगा रही हैं , वो भी पूर्णतया ऑर्गॅनिक. शशि जी के अनुसार अगर सभी लोग यदि अपने छत पर बागवानी करें तो ना सिर्फ़ उन्हे फल फूल तथा सब्जी घर के लिए प्राप्त कर सकते हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए संलग्न वीडियो अवश्य देखें :




Leave a Reply