Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

शाहिद कपूर ने किया बैक डांसिंग से शुरुआत बाद मैं किया लीड रोल|

बॉलीवुड : एक्टर शाहिद कपूर ने किया बैक डांसर से शुरुवात बाद मैं किया लीड रोल जी हा शाहिद कपूर जो कि अब एक टॉप एक्टर्स में एक माने जाते हैं . इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 15 साल में किए जहां सबसे पहले यह बैक डांसिंग में आया फिल्मों में इनको मिलता था बैक डांसर का रोल एक बार तो ऐसा हुआ था कि ऐश्वर्या राय की बैक में ही डांस कर रहे थे। शाहिद को 17 साल की उम्र में फिल्म ‘ इश्क विश्क’ मैं पहला लीड रोल मिला कई बार शाहिद को रिजेक्ट कर दिया गया है ।

इतनी मेहनत के बाद इश्क विश्क फिल्म से उनकी सुरुवात हुई उसके बात कई सारी फिल्में की जैसे कमीने , जब वी मेट,विवाह, और भी कई सारी हिट फिल्में की हैं जिसके बाद अभी तक की आखरी फिल्म ‘कबीर सिंग’ मैं भी हैं। शाहिद कपूर फिल्मों में आने से पहले वह बैक डांसर हुआ करते थे,’ ऐश्वर्या राय’ की सुपरहिट फिल्म ताज में भी शाहिद कपूर ने बैक डांसर का रोल किया है फिल्म में कई सारे सुपरहिट गाने भी हैं। फिल्म का एक गाना है ।

जिसमें ऐश्वर्या के ठीक पीछे शाहिद भी क्लोजअप में क्लियर दिखाई दिए हैं। 2003 से सबसे बड़े ब्रेक के बाद ‘इश्क विश्क’ में शाहिद के साथ अमृता राव इस फिल्म में नजर आए हैं।था एक बार जरूर देखीएगा ‘ इश्क विश्क’ फिल्म के गाने जैसे पहचानिए गा शाहिद कपूर को|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *