Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

दिव्या भारती की मौत के बाद भी गिरते थे स्क्रीन के पर्दे।

एक्ट्रेस दिव्या भारती सन 1990 से अपने तेलुगु फिल्मों की शुरुआत की थी| इनकी पहेली फिल्म ‘बाबली राजा’ बॉलीवुड में एंटर की सन 1991 तक इन्होंने 5 तेलुगु फिल्में बनाई कुछ ही समय बाद 1992 दिव्या ने ‘विश्वात्मा’ में पहली हिंदी फिल्म की अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों मे एक अलग जगह बना ली । हालांकि दिव्या का कैरियर बहुत लंबा तो नहीं रहा पर दिव्या ने अपने कैरियर की शुरुआत जब वह 12 साल की थी तभी कर दी थी| इतनी छोटी सी उम्र से ही शुरुआत कर दी थी दिव्या ने अपनी एक के बाद एक कई सारी हिट फिल्में भी की कुछ ही समय बाद जब 19 साल की हुई तब उनकी रहस्यमई ढंग से उनकी मौत हो गई ।

उसका कारण अभी लोगों को समझ नहीं आया यह बहुत ही ज्यादा दर्दनाक घटना मानी जाती है एक रात लग भग 11 बजे के करीब वो अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गई थी जिसकी वह से उनकी मौत हो गई वो समय उनके परिवार वालों के लिए और बॉलीवुड के लिए बहुत ही ज्यादा दुख की बात थी ।

उनकी मौत के बाद की उनकी कई सारी फिल्म की शूटिंग उनके जैसी दिखने वाली एक अभिनेत्री के साथ शूट किया गया ये घटना सभी के लिए अजीब है। उनकी मौत के कुछ समय बाद ही ऐसा खा जाता है। ‘जुल्का’ ने बताया की रंग मंच पर जैसे ही दिव्या आई उसी वक्त स्क्रीन गिर जाती है इस बात की पूरी तरीके से पुष्टि नहीं की गई है कि सच में कैसे हुआ क्या महज एक इत्तेफाक या कोई घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *