बॉलीवुड एक्ट्रेस Nora Fatehi अपनी एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल से जुड़ी कहानियां बताते हुए उनके आंखों से आंसू छलक ने लगे नोरा ने दुबई के मशहूर यूट्यूबर अनस बुखास को अपना दे रहे थे|
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने साथ बीती आप बीती के बारे में बताया बॉलीवुड में आते ही उनके साथ क्या-क्या हुआ बॉलीवुड में आकर बहुत ही ज्यादा उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार भारत में आए तो उनका पासपोर्ट तक हो गया, इस सभी बातें बताते हुए Nora की आंखों से आंसू छलक ने लगे.Nora ने बताया कि जब मैं यहां आई मै बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड थी ‘मुझे लगा था कि मैं बहुत ही अच्छी कार में जाऊंगी बहुत ही शानदार मेरा ऑडिशन होगा पर उस वक्त मेरे पास अनुभव भी कम था| पर मुझे लगा कि मैं इस चीज को अच्छा कर लूंगी सब कुछ अच्छा हो जाएगा| लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ सब कुछ एकदम उसके विपरीत था|
इतना ही नहीं मेरे साथ और भी ऐसे कई सारे घटनाएं होना शुरू हो गई थी| इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि जब मैं भारत आए तो मुझे 9 से 10 लड़कियों के साथ रहना पड़ा, जो कि बहुत ही ज्यादा शातिर थी उन्होंने मेरा पासपोर्ट तक चुरा लिया. मेरे साथ इतना कुछ हो रहा था तो भी मैं अपने देश वापस नहीं जाना चाहती थी। मुझे इसका कोई भी अंदाजा नहीं था कि मेरे साथ इतनी सारी घटनाएं घटेगी| अगर मुझे पहले पता होता कि मुझे ऐसे बुरे लोग मिलेंगे और मेरा पासपोर्ट तक चुरा लेंगे, तक वह कह रहे थे कि तुम्हें तुम्हारे देश भेज दिया जाएगा। उस वक्त मैं यह सोच रही थी अगर मैं कनाडा वापस चली जाती हूं तो लोग मुझ पर हसेंगे और मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी। वह लोगों ने मुझसे कहा तुम एक विकसित देश से विकासशील देश में कैसे जा सकती हूं। Nora के मुंह पर लोग उनका मजाक उड़ाया करते हैं जो कि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया करता था इस पर वह बहुत ही ज्यादा गुस्सा होती थी ।
उन्हें यह लगता था कम से कम यह मेरे जाने के बाद ही बातें कर लेते मेरे सामने ही ऐसे बात कर रहे हैं| उनका कैरियर बहुत ही ज्यादा संघर्षमय रहा है। इस वक्त तो बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस है और जबरदस्त डांस दिलबर और हाय गर्मी पर धमाल कर दिया है|Nora बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है|












Leave a Reply