भारत के 4.63M मिलियन नौजवानों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से मोदी जॉब तो सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग किया जो भारत में नंबर वन में ट्रेंडिंग हुआ #Modi_Job_Do सरकार पर नौजवान कई तरह के आकर्षक तस्वीर बनाकर मोदी से नौजवान नौकरी मांग रहे हैं जो सोशल मीडिया में नंबर वन पर ट्रेनिंग चल रहा है मोदी जॉब दो
जो भारत के नौजवान से मोदी सरकार ने वादा किया था कि सभी नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा जिसे आज नौजवान फिर से एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाया और तू मिनियन लगभग 9 जवानों ने सोशल मीडिया में ट्रेनिंग किया जो आज नंबर वन पर चल रहा है ट्रेंडिंग
और लोग इस ट्रेंडिंग को अहमियत मान रहे हैं जिसकी के कारण नौजवान और एकजुट हो रहे हैं क्योंकि जिस तरह से बीजेपी सरकार ने नौजवानों के लिए रोजगार देने की बात कही थी वह बात सही नहीं लगा नौजवानों को और अब नौजवान नौकरी मांग कर रहे हैं जिसे नौजवान कई आंदोलन और सोशल मीडिया में आंदोलन छेड़ रहे हैं



Leave a Reply