केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने उत्तर भारत को लेकर एक टिप्पणी की है जिसको लेकर सियासी गलियारों में हंगामा मच गया है। इस बयान पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को मतदाताओं का सम्मान करने सलाह दी है। मामले में कपिल सिब्बल ने कहा कि देश के हर हिस्से के लोग समझदार है और चाहे वो दक्षिण से हो, उत्तर के राज्यों से हो, पश्चिम बंगाल से या फिर किसी अन्य इलाके से लोगों को मालूम है कि उन्हें अपने लिए क्या चुनना है।
बीजेपी ने भी साधा निशाना
त्रिवेंद्रम में राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी ने भी निशाना साधा था। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल को एहसान फरामोश बताते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहे हैं, उसी इलाके से उनकी मां सोनिया गांधी सांसद हैं। राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो माफी के लायक नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘राहुल गांधी कि इस बदला लेने वाली राजनीति से न सिर्फ मतदाताओं का अपमान हुआ बल्कि दक्षिण और उत्तर भारत के लोगों में भी विभाजन करने की कोशिश की गई। हर भारतीय को इस बयान की निंदा करनी चाहिए।’
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की सफाई
वहीं, राहुल के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने का बयान उनके निजी अनुभव के आधार पर है और उन्होंने भारत के किसी राज्य या हिस्से के लोगों का अनादर नहीं किया है।
क्या था राहुल का बयान
बता दें कि त्रिवेंद्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि पहले 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद रहा। मुझे अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना नया अनुभव था क्योंकि मैंने देखा कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि मुद्दों में विस्तार से जाते हैं। केरल के लोग जिस बुद्धिमता से राजनीति करते हैं, उससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है।


Leave a Reply