Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

प्रयागराज के काटी ग्राम के Institute Group मैं हुई भीषण चोरी तीन लोग हुए गिरफ्तार

IMG 20210224 164336

आई पी एस अधिकारी रहे श्री अब्दुल अहमद सिद्दीकी का ग्राम कांटी गोरखपुर स्थित स्कूल एवं फिनिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट है जिसमें 25 फरवरी 2020 की रात्रि में अज्ञात चोरी लगभग 36 कंप्यूटर में उपकरणों चोरी कर लिए गए थे जिस के संबंध में घोर पूर्व में 170 /2020 धारा 379 लगा दी गई है

एक साल से विचलित चल रही थी SOG एवं Saravanan ऑल पर लगा दी गई थी

दिनांक 24 02 2021 को चोरी गए माल को मध्यप्रदेश ले जाते समय ग्रीन एकेडमी गौहनिया के पास तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 सीपीयू 5 मॉनिटर 2 कीबोर्ड और तथा एक पिक अप बरामद हुआ पकड़े गए अपराधियों को राजू नामदेव के कब्जे से पांच अधिक देर तक तथा अभियुक्त साहबान से 4 आद देशी बम बरामद हुए

जबकि अपराधी एक मुकुल यादव निवासी अमिताभ बच्चन मार्ग अल्लापुर दो मोड़ और इशाक उर्फ शमशेरा अकबर अली निवासी डीके भट्टा थाना घूरपुर प्रयागराज में यासीन उर्फ भोलू अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकले अपना डर फैलाने के लिए बम को पास रखा गया था।

उसने बताया कि infinity स्कूल में पढ़ता था लैब में रखे हुए कंप्यूटर को देखकर चोरी करने कि उसने योजना बनाई शमशेरा एवं मुकुल ने कंप्यूटर कुछ लोगों को भेज दिया और जो कंप्यूटर बच्चे उसे अपने घर छुपा कर रख लिया प्रयागराज यूपी बीटी 3625 जो अपराधियों की साहबान की है उसी वाहन में चोरों के माल बरामद हुए उसमें से अभिषेक अपराधी है जो पहले भी जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *