Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर हुआ रिलीज जिसमें दिखा आलिया भट्ट का दमदार लुक

IMG 20210224 WA0010

‘गंगूबाई काठियावाड़ी ‘का टीजर हुआ रिलीज जिसमें दिखा आलिया भट्ट का दमदार लुक। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर हुआ रिलीज। जिसमें आलिया का दमदार लूक लोगों का करा आकर्षित इस फिल्म को देखने के लिए इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं । यह फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है| फिल्म की स्टोरी मुंबई के रेड लाइट एरिया की कमाठीपुरा की मालकिन बनी हुई दिख रही है।IMG 20210224 WA0059

तुम तो का पोस्टर ही देखकर लोग आलिया की खूब तारीफ कर रहे हैं| हालांकि आलिया भट्ट ने इस फिल्म का टीजर कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म के ट्रेलर में वॉइस ओवर है इस वॉइस में कहा गया है कमाठीपुरा में कभी अमावस की रात नहीं होती क्योंकि यहां गंगू रहती है. उसी के जस्ट भारत आलिया की एंट्री होती है जिसमें एक के बाद एक बेहतरीन डायलॉग बोलती है। इसका एक डायलॉग यह भी है “इज्जत से जीने का ‘किसी से डरने का नहीं ना पुलिस सेना एमएलए से ना मंत्री से ना किसी के बाप से “।

आलिया कुर्सियों पर पैर रखे हुए बैठी है| जिसने आलिया का अभी तक अनदेखा लुक लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है| जिसमें उन्होंने बड़ी बिंदी और मोटा काजल लगा कर रखा है| टीचर के अंत में आलिया ने कहा,” मैं गंगूबाई प्रेसिडेंट काठीपूरा’ कुंवारी आपने छोड़ा नहीं और श्रीमती किसी ने बनाया नहीं”.इस फिल्म की स्टोरी हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर आधारित है। कोरोनावायरस से इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी| पिछले साल अक्टूबर में दोबारा से इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की गई है। फिल्म के टीजर मैं आलिया काफी शानदार नजर आ रही हैं। उनका यह बोल्ड लुक लोगो को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस आलिया की काफी तारीफ कर रहे हैं. खूब सारे कमेंट पर किए जा रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *