वाणिज्य कर विभाग की टीम ने मुठ्ठी गंज के एक बड़े व्यपारी का 45टन लोहा सीज की
प्रयागराज बाणिज्य कर विभाग की टीम ने कल मुट्ठी गंज के बड़े लोहा व्यापारी के फर्म की जांच की। जरुरी कागजात नहीं दिखा पाने के कारण अफसरों ने 45 steel की पाइप समेत अन्य वस्तुए सीज कर दी। इसकी 1600000 रुपय से अधिक कीमत बताए जा रहे ।दस्तावेजों की जांच की जा रही है इसके बाद सेना चीता की जाएगी फार्म में 25 से 30 लाख रुपए कर चोरी की आशंका जताई जा रही हैं। विभाग के अफसरों को फर्म में कर चोरी की शिकायत मिली थी इस पर बरिश्ठ अफसर सर मुकेश कुमार की अगुवाई में दीपक सिंह संतोष पांडे जितेन्द यादव लल्लन यादव ने दस्तावेज की जांच करने के अलावा गोदाम आदि का जांच किया। अफसरों लोहा सीज करने के साथ दस्तावेज भी जब्त किये। बताया जा रहा है कि फर्म संचालक पिछले कुछ महीनों से itc की माध्यम से ही टैक्स जमा कर रहे थे। अफसरो का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही टैक्स चोरी का पता चलेगा। हालाकि 25 लाख रुपए से अधिक टैक्स की चोरी की बात की जा रही हैं।


Leave a Reply