Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अशोकनगर के बाबा चौराहे पर सैनिक स्वीट हाउस समेत तीन रेस्टोरेंट्स सील

अशोकनगर के बाबा पर सैनिक स्वीट हाउस समेत तीन रेस्टोरेंट्स सील
प्रयागराजः मंगलवार को अशोकनगर के बाबा चौराहे पर सैनिक स्वीट हाउस समेत तीन रेस्टोरेंट्स सील किए गए। प्रतिष्ठान संचालकों का कहना है कि आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां बिना अनुमति संचालित नहीं की जा सकती। वहां पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। यही नहीं बिना पूर्णता प्रमाण पत्र के बेचे गए दो फ्लैट सील किए गए टीपी नगर आवास योजना में करीब 2 करोड़ कीमत वाले 16 भूखंड खाली कराया गया। प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडे की अगुवाई में की गई कार्रवाई से हड़कंप, अफरा तफरी मची रही। न्याय मार्ग के समीप बाबा चौराहे पर डॉ शशांक रस्तोगी के बीकानेर मिष्ठान भंडार न्यू रोड पर बृजेश कुमार कुशवाहा के सैनिक स्वीट हाउस और यहीं पर संतोष रानी निगम के रेस्टोरेंट सील हुए ।जोनल अधिकारी के मुताबिक इन प्रतिष्ठानों का संचालन आवासी क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहा था। पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं थी। वही सैनिक स्वीट हाउस के संचालक बृजेश कुमार कुशवाहा का कहना है कि वह कार्रवाई बिना सूचना के हुई है उनकी ओर से समन मानचित्र दाखिल कर शुल्क जमा किया जा चुका है। मामला निस्तारित ना कर उत्पीड़न की कार्रवाई हुई दुकान के भीतर से 12 कर्मचारियों को निकलने का मौका भी नहीं दिया ।पीडीए अफसरों ने सरोजनी नायडू मार्ग पर अजहर अब्बास नकवी ने मानचित्र के विपरीत बने और बिना पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किए गए दो फ्लैटों को सील किया गया। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय मार्ग पर शोभा वर्मा के 110 वर्ग मीटर इलाहाबाद विश्वविद्यालय मार्ग पर ही अवधेश कुमार दुबे की ओर से करीब 75 वर्ग मीटर पर अवैध निर्माण को भी सील किया गया कार्रवाई में जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडे के साथ एटीएम जितेंद्र पाल चौधरी अजीत कुमार सिंह धूमनगंज कैंट की फोर्स प्रवर्तन दल कर्मचारी अवर अभियंता डीके पांडे पीएम पांडे जी एम सिंह महेश चौधरी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *