मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि खेलों में आपका मैदान मे प्रदर्शन ही आपकी पहचान दिलाता है. महान क्रिकेटर तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद 2013 में संन्यास ले लिया था.
उन्होंने ‘अनएकेडमी’ का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद पीटीआई से वर्चुअल बातचीत में कहा जब भी हम ड्रेसिंग रूप में प्रवेश करते हैं तो वास्तव में यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आए हैं. आप देश के किस हिस्से से आए हैं और आपका किससे क्या संबंध है. यहां सभी के लिए समान स्थिति होती है.
भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा, जिसके बाद से ही अर्जुन तेंदुलकर के नाम पर लोगों ने नेपोटिज्म शब्द का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.



Leave a Reply