महिलाओं बच्चों व बूढों ने समर्पण राशि देकर पेश की मिशाल ! शिवम पाण्डेय
अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की तैयारियों व मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए लगातार क्षेत्र में धन संग्रह हेतु नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा रसीद काटी जा रही है ।
इसी क्रम में सोमवार 22 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के नेता व स्वयंसेवी सक्रिय कार्यकर्ता शिवम पांडेय जी के नेतृत्व में गांव में टहल कर राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए रसीद काटी गई जिसमें मुख्य रुप से ककरम केचुहा घोरहट भडेवरा अन्य गांवों में शिवम पाण्डेय अपनी टीम के साथ रसीद काट रहे हैं ।
महिलाएं बच्चे और बड़ों ने खुशी के साथ रसीद कटवा कर एक मिसाल पेश कर दी
और वहीं पर गांव के कुछ लोगों ने कहा कि वह भगवान श्रीराम से मंदिर में सहयोग देने के लिए शुरुआती से ही राम भक्तों का इंतजार कर रही थी कि राम भक्त आए और दान कर सकें
वही राम भक्तों के पहुंचने पर बताया गया कि वह मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि के लिए रसीद काटने आए हैं तो वह बहुत खुश हुए और कहा कि इसी घड़ी का काफी दिनों से इंतजार था जो कि आज पूरा हो गया ।
इसी बात के साथ वे लोग खुशी जाहिर करते हुए अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को बताया और परिवार के प्रति के सदस्यों ने सहयोग राशि देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया ।
और वही बच्चों ने कहा कि पैसे तो आते जाते रहोंगे लेकिन भगवान के कार्य में सर्वप्रथम दान करना चाहिए।
निधि समर्पण अभियान में मुख्य रूप से भाजपा बूथ अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, आयूष मिश्रा , राहुल दुबे ,अजय दुबे , अरविंद कोटार्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Leave a Reply