
DIG/SSP प्रयागराज श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा थाना होलागढ़ व चौकी लालगोपालगंज का औचक निरीक्षण कर कार्यालय के रखरखाव का जायजा लिया गया तथा वहां मौजूद आम जनमानस की शिकायतों को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी सोमवार को दोपहर अचानक लालगोपालगंज पुलिस चौकी पहुंचे। यहां कस्बा के व्यापारियों और संभ्रांत लोगों से लंबी गुफ्तगू किया। कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के लोगों से सीधे संवाद का कार्यक्रम चल रहा है। इससे समाज में चल रही अच्छाई और बुराइयों का पता चलता है। इसी क्रम में लालगोपालगंज भी आना हुआ है। आने का मकसद जनता और पुलिस के बीच मित्रवत व्यवहार को संचालित करना है।
बातचीत के दौरान उन्होंने नगर के व्यापारियों को दुकानों में सीसी कैमरा और समूह बनाकर चौकीदार लगाने का आवाहन किया। संचालन इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह ने किया। डीआईजी के साथ एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ सोरांव अमिता सिंह रहीं बैठक के उपरांत पुलिस चौकी का निरीक्षण किया




Leave a Reply