आईआरसीटीसी दे रहा है 5000000 का इंश्योरेंस
आईआरसीटीसी 5000000 का इंश्योरेंस दे रहा है आईआरसीटीसी ने हवाई यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए एयर ऐप में कई नई योजनाओं को जोड़ा है अन्य साइट की तुलना में आईआरसीटीसी से टिकट काफी सस्ते में प्राप्त हो रहे हैं। यहां टिकट बुक कराने का कन्वीनियंस फीस ₹50 रीशेड्यूल या क्रेडिट फैसिलिटी इजी एलटीसी क्लेम स्पेशल डिफेंस फेयर जैसी कई सुविधाएं मिलेगी इसी के साथ टिकट बुकिंग और 5000000 रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।


Leave a Reply