Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

‘चेहरे’ फिल्म में रिया चक्रवर्ती की जगह क्रिस्टल डिसूजा क्यों नजर आई

Chehre movie release date

फिल्म ‘चेहरे ‘ में रिया चक्रवर्ती नजर आने वाली हालांकि अभी वह पोस्टर में नहीं दिखाई थी| फिल्म ‘ चेहरे ‘ के निर्देशक रूमी जाफरी के कहे अनुसार इसमें रिया चक्रवर्ती का भी किरदार था| अब जब इस फिल्म का पोस्टर रिलेज हुआ था पर रिया इसमें नही नजर नही आई इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले ‘अमिताब बच्चन’ और ‘इमरान हाशमी ‘ही नजर आए था।

#चेहरे फिल्म में रिया चक्रवर्ती के चेहरे को जगह आख़िर क्यूँ नही मिली? #Chehre

अब लोगो के मन में ये सवाल आरहा है की आखिर क्यों नही दिखी रिया क्या उन्हें इस फिल्म से बाहर निकल दिया गया था। हालांकि माना यह जा रहा है चेहरे फिल्म पिछले साल ही मई में थिएटर में रिलीज होने वाली थी पर ऐसा नहीं हुआ क्यों की जून में ही सुशांत सिंह राजपूत की खुदखुशी की वेज से उनकी गर्लफ्रेंड रिया विवादो मैं फसी रही जिसकी वेज से पहले नही रिलीज हुई ।इस फिल्म को लेकर प्रचार भी आ गए थे उसके अनुसार इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी अहम भूमिका निभा रही थी|

इस वक्त इस फिल्म के रिलीज होने की डेट भी आ गई है| फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है । इस फिल्म के पोस्टर में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी और टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रही है। माना यह जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बहुत से विवादों में रही और ड्रग्स लेने के जुर्म में भी वह जेल जा चुकी हैं| खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि किसी वजह से रिया चक्रवर्ती को फिल्म से रिप्लेस करके क्रिस्टल डिसूजा को रखा गया है| फिल्म प्रमोशन के टीम के अनुसार अभी तक इस फिल्म को लेकर और कोई भी चर्चा नहीं की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *