डेवन कॉनवे की शानदार खेल से न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 सीरीज मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया. न्यूजीलैंड की शुरूवात के पहले तीन विकेट 19 रन पे गिर गये उसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कॉनवे ने 59 गेंदों में नाबाद 99 रन की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 184 पर पहुंचा दिया. वे 99 रन पर नाबाद रहे और अपने पहले शतक से चूक गए.
185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17.3 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 53 रन से हार गई.


Leave a Reply