यूपी पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तरीय समिति ने काम किया शुरू84 सीटो में से 53 आरक्षित जानिए कितनी सीटें ओबीसी और महिलाओं के मिली
यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला लेवल पर समिति ने काम शुरू कर दिया है। पहले ही दिन पंचायती राज विभाग ने जिला पंचायत सदस्यों की सीटों का आवंटन कर दिया ।कुल 84 में से 53 सीटें सुरक्षित रखी गई हैं। जबकि शेष 31 सीटें अनारक्षित हैं ।डीडियो और एडीओ पंचायत को 25 फरवरी तक सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है। 207 गांव के नगर निगम सीमा में आने के बाद इस बार जिला पंचायत सदस्य की 8 सीटें कम हो गई शेष बची 84 सीटों पर शनिवार को आरक्षण जारी कर दिया गया है। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि 11 फरवरी को शासन ने आरक्षण के लिए जो गाइडलाइन तैयार की उसके अनुसार इस बार 6 सीटें अनुसूचित जाति महिला 11 सीटें अनुसूचित जात 8 सीटें पिछड़ा वर्ग महिला 14 सीटें पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 14 सीटें रखी गई शेष 31 सीटें अनारक्षित होगी। प्रक्रिया शुरू की गई है शेष सीटों का जिला स्तरीय आरक्षण भी जल्द जारी किया जाएगा शेष सीटों पर आरक्षण की प्रक्रिया भी तेज कर दी जाएगी ।25 फरवरी तक सूचना आने के बाद 1 मार्च तक अंतिम सूची तैयार होगी। जिसका प्रकाशन 2 फरवरी तक में होगा।


Leave a Reply