कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कुछ समय पहले बेटी के पापा बने हैं| और इस वक्त कपिल अपना पूरा टाइम अपने बेटी| और फैमिली को दे रहे हैं| अभी कपिल शर्मा ने अपनी क्यूट बेटी अनायरा के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. इस फोटो में अनायरा बहुत ही क्यूट छोटी सी परी नजर आ रही है|
इस फोटो को देखते ही कपिल के फैंस और उनके फ्रेंड्स ने अच्छे कमेंट भी किए जो फोटो कपिल ने शेयर की है उस फोटो की सबसे स्पेशल बात यह है कि अनायरा ने सेम पापा जैसा एक्सप्रेशन दिया है| फोटो में अनारा बहुत ही प्यारी लग रही है लाइट पिंक ड्रेस में| इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन लिखा है हेलो एवरीवन गुड मॉर्निंग और साथ ही एक सूरज और साथ प्यार भरा स्माइली भी ऐड किया था| जिसकी इतनी प्यारी और क्यूट से बच्चे हो तो गुड मॉर्निंग तो अच्छी होगी| साथ ही भारतीय न्यूज़ फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा मेरी प्यारी बच्ची गले लगाने वाला इमोजी भी शेयर किया| किसी ने कमेंट किया क्यूटनेस की दुकान तो किसी ने कहा लवली| और अब जल्द ही कपिल शर्मा दूसरे बच्चे के पापा बनने वाले हैं|



Leave a Reply