भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव को दिया जवाब| इस इस वक्त दोनों में काफी कड़वाहट चल रही है| हालांकि भोजपुरी फिल्मों में काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी हिट मानी जाती है| जब दोनों फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आते हैं| मच जाता है धमाल एक के बाद एक हिट फिल्में दी है दोनों ने| इस वक्त दोनों में काफी मतभेद चल रहे हैं|
इसलिए खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी के साथ फिल्म करने से मना कर दिया| खेसारी ने कहा अब मैं नहीं कर सकता इनके साथ किसी भी फिल्म में काम| काजल राघवानी ने कहा यह एक नंबर के धोखेबाज है मैं कुछ बोल नहीं रही हूं तू यह खुद को भगवान ना समझे वरना| मैंने मुंह खोला तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी| अभी कुछ वक्त पहले ही खेसारी लाल का गाना ‘बदल गईली काजल’ काफी फेमस हुआ लोगों ने काफी पसंद किया जारहा इसी बीच एक होली सॉन्ग भी रिलीज हुआ है| खेसारी लाल से काफी मतभेद के बाद काजल राघवानी ने कहा यह मुझे बदनाम करना चाहते हैं| काजल ने कहा मैं एक गुजरात में हूं इसलिए मुझे खेसारी टारगेट कर रहे हैं|
काजल ने यह भी कहा कि खेसारी लाल किस दूसरों से भी मुझे अपशब्द बुलवा रहे हैं| काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है| काफी वक्त से खेसारी और काजल की अफेयर की खबरें आती रहती हैं| लोगों का कहना यह भी है कि काजल राघवानी की हिट होने के पीछे खेसारी लाल यादव का हाथ है इसमें काजल राघवानी का जवाब है कि यह मेरी मेहनत से मैंने पाया है यह किसी की दी हुई मोहताज नही।


Leave a Reply