संगीतकार संतोष आनंद के बेटे नेम 2014 में सुसाइड कर लिया था| इस वक्त| संतोष आनंद शारीरिक रूप से भी काफी लाचार हो चुके हैं| आर्थिक तंगी की वजह से वह कर्ज में डूबे हुए हैं| संतोष जी की दिक्कतों के बारे में सुनकर नेहा कक्कड़ काफी भावुक हो गए उन्हें बहुत ही ज्यादा बहुत ही ज्यादा दुख हुआ इस बात को लेकर कि वह इतना परेशान है और काफी आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं|
इतना कुछ जानने के बाद नेहा ने उसी वक्त यह ऐलान किया कि वह संतोष जी को ₹500000 दान में देंगे| नेहा कक्कड़ ना सिर्फ एक अच्छी सिंगर वह एक अच्छे इंसान भी है| अक्सर बुक बेसहारों की मदद के लिए आगे आती है| इस बात को लेकर वह काफी चर्चे में भी रहती हैं| ऐसा सिर्फ पहली बार नहीं हुआ है नेहा कक्कड़ ने पहले भी बहुत सारे लोगों को दान दिया है और उनकी जिंदगी भी बदल दी है| हाल ही में गीतकार संतोष आनंद और म्यूजिक डायरेक्टर प्यारेलाल दोनों ही इंडियन आइडल के स्टेज पर पहुंचे| सिर्फ इतना ही नहीं नेहा कक्कड़ ने बाकी सभी फिल्म इंडस्ट्री से भी अपील की कि वह संतोष जी की आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए उनकी मदद के लिए आ गया है|
नेहा ने संतोष जी से उनके कुछ गानों के भी चर्चा किया और उनके कुछ गाने को भी मांगा वह इससे दोबारा से रिलीज करना चाहती कुछ नए अंदाज में| संतोष जी ने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ मिलकर कई सारे गाने बनाए हैं| उनका सबसे बेहतरीन गाना प्यार का नगमा आप भी लोगों के जुबान पर रहता है| नेहा ने संतोष जी के साथ उनके गाने की कुछ लाइनें भी गाई और उससे उन्हें सम्मानित किया| जल्द ही इस एपिसोड में देखा जाएगा कि प्यारेलाल आए हुए तमाम कंटेस्टेंट को गाइड करेंगे. इसी मंच पर उनकी पत्नी के साथ काफी बेहतरीन केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी| नेहा के दान के ऐलान से संतोष जी काफी खुश नजर आए|


Leave a Reply