Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

UP: ऑनर किलिंग की आशंका बुआ-भतीजी के शव मिले, पिता की बात ने आईजी को चौंकाया, सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड

EueOcibUYAQjsbD

#Save_Unnao_Ki_Beti

Capture 2

यूपी के उन्नाव जिले में बुआ-भतीजी के शव व चचेरी बहन के गंभीर हालत में मिलने से हर कोई हतप्रभ है। तीनों के गले कसे होने, हाथ बंधे मिलने की परिजनों की बात पुलिस नकार रही है। पुलिस की जांच किशोरियों के जहर खाने या खिलाए जाने तक ही सीमित है।

पुलिस की शक की सुई गैरों के साथ ही किशोरियों के अपनों पर भी घूम रही है। बबुरहा गांव में हुई घटना के बाद देर रात पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतक काजल व उसकी भतीजी कोमल के परिजनों से वार्ता की। काजल के पिता सूरजपाल ने एक युवक का नाम लेकर कह दिया कि ‘तुम्हें यह नहीं करना चाहिए था’ यह शब्द सुनते ही आईजी उन्हें किनारे ले गईं और उससे बिंदुवार घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *