एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez हैं Priyanka Chopra कि किराएदार| कहा जाता है कि हर फैंस अपने बॉलीवुड स्टार की लाइफ स्टाइल के बारे में जानने के लिए हमेशा बेताब रहता है आखिर वह कैसे रहते हैं किस तरीके से उनका घर है उनकी लाइफस्टाइल कैसी है|
हर फैंस चाहता है कि हम भी ऐसी लाइफस्टाइल जीये तो आज हम आपको बताएंगे कि Jacqueline Fernandez के घर के बारे में| ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि जब कोई स्टार दूसरे स्टार का घर किराए पर लेता है| Jacqueline एक आलीशान अपार्टमेंट लेना चाहती थी| उसी वक्त Jacqueline ने Priyanka Chopra के मुंबई बाले अपार्टमेंट ‘कर्मयो’ शिफ्ट किया है| उस आलीशान अपार्टमेंट में रहने के लिए|Priyanka Chopra ko कुल 6.78 लाख रुपए किराया दे रही है| Jacqueline ने अपार्टमेंट को 3 साल के लिया है|
और 3 साल का किराया दो करोड़ से भी ज्यादा चुकाना होगा| 8 मिनट की लोकेशन अच्छी होने की वजह से और सभी सुविधाएं भी है । इसलिए इस अपार्टमेंट का किराया इतना अधिक है| इस वक्त जैकलिन अपनी नई फिल्म को लेकर काफी खुश हैं और इस वक्त वह राजस्थान में अपनी शूटिंग में बिजी हैं| जैकलिन जल्द ही अपने फिल्म ‘बच्चन पांडे ‘को लेकर आएंगे| और भी फिल्में जैसे किक 2,भूत पुलिस, सर्कस इन सभी फिल्मों में नजर आएंगी|



Leave a Reply