भोजपुरी फिल्म के जाने-माने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा| पूरी फिल्म इंडस्ट्री मेरे पीछे पड़ी है| पर मैं इतना कमजोर नहीं| खेसारी ने फेसबुक लाइव वीडियो पर कहा जब से मैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आया हूं तब से कुछ लोगों को मैं चुभने लगा हूं|
खेसारी ने कहा इंडस्ट्री के काफी बड़े बड़े लोग है जो मुझे आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते| वह यही चाहते हैं कि जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ वही मेरे साथ हो रहा है पर मैं कितना कमज़ोर भी की कोई ऐसा कदम उठाऊं एक तरफ से यह भी कहा जा रहा है खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच काफी मतभेद चल रहे हैं| हलिया विवाद को लेकर काजल राघवानी से भी कुछ मतभेद हुए हैं| खेसारी के जीवन में काफी कुछ ऐसा चल रहा था जो वह फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने बताया बहुत बार ऐसा भी हुआ कि वह बताते हुए काफी भावुक हो गए उनके आंख से आंसू भी निकलने लगे| खेसारी ने अपने खिलाफ साजिश रचने वालों के लिए वीडियो में खूब सारी बातें सुनाई| खेसारी ने यह भी कहा कि जितना प्यार सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड से मिल रहा था उसी तरह से मुझे उस हॉलीवुड में ढेर सारा प्यार मिल रहा है|
वीडियो में यह भी कहा कि मेरे साथ मेरी जनता दर्शक है तो इसलिए मैं इतना कमजोर नहीं हूं जो मैं कुछ ऐसा कदम उठा हूं| मैं काफी समय से समाज सेवा भी करता हूं और साथ ही| अपनी हिट फिल्में भी करता हूं इसीलिए शायद मैं इन सभी के नजरों में चुभता हूं



Leave a Reply