(Femina Miss India 2020) के ग्रैंड फिनाले में मानसा वाराणसी विजेता रहीं तेलंगाना की रहने वाली मानसा के सिर जीत का ताज सजा है लेकिन जिसने लाखों लोगों के दिल जीते वो हैं रनर अप मान्या सिंह (Manya Singh) मान्या भले ही रनर अप रहीं मगर हर कोई आज उनकी सराहना कर रहा है।
पिता ऑटो रिक्शा चालक हैं 14 साल की छोटी सी उम्र में ही मान्या को पता था कि उन्हें जीवन में क्या करना है. वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भाग गई थीं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इसमें वह अपने मम्मी के पैर छूते नजर आ रही हैं साथ ही वीडियो में वे पापा को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं मान्या का ये वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है। मेरा बचपन का सपना नहीं था, लेकिन मैं डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना चाहती थी हालांकि उससे मेरे माता-पिता खुश होते लेकिन मैं साधारण जीवन नहीं जीना चाहती थी मैं जीवन में कुछ मसाला चाहती थी।



Leave a Reply